करीना कपूर ने प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज के बाद शेयर की अब तक की सबसे खूबसूरत तस्वीर


 
करीना कपूर खान इन दिनों अपनी अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं। वहीं दूसरी बार मां बनने की खूशखबरी देने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी एक बेहद स्टनिंग फोटो सामने आई है। जी हां करीना कपूर और सैफ अली खान बहुत जल्द दोबारा से पेरेंट्स बनने वाले हैं। तैमूर के बाद दूसरी बार मां बनने की खूशखबरी करीना ने कुछ महीनों पहले ही अपने फैंस के साथ शेयर की है। हालांकि इस बार करीना पिछली प्रेग्नेंसी की तरह अपने काम पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। दरअसल डिलीवरी से पहले करीना अपनी फिल्मों की चल रही शूटिंग को जल्द से जल्द निपटाने की कोशिश में लगी हुई हैं। एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए इस समय अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर के साथ दिल्ली में हैं। बता दें करीना कपूर की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा है। प्रेगनेंसी पीरियड में करीना ने अपनी इस फिल्म की शूटिंग को आमिर खान के साथ पूरा कर लिया है। खास बात करीना ने इस समय करीब 5 महीने की प्रेग्नेंसी में फिल्म की शूटिंग को खत्म किया है। एक्ट्रेस ने इस दौरान एक फोटो शेयर की है और इसमें अपनी फिल्म और प्रेग्नेंस को लेकर खास बात कही है। इस फोटो में आमिर खान के साथ खेतों में बैठी नजर आ रही हैं। यह फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। करीना अगले साल फरवरी में अपने दूसरे बेबी को जन्म देंगी। इसके अलावा करीना सोशल मीडिया पर इन दिनों खूब एक्टिव रह रहीं है। अभिनेत्री ने हाल ही में अपने बर्थडे की कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा की थी।