संदीप सिंह ने न्यूज चौनल को भेजा मानहानि का नोटिस, 200 करोड़ का माँगा मुआवजा


फिल्म निर्माता और बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के दोस्त संदीप सिंह अब बदले के मूड में है। उन पर सुशांत की मौत को लेकर कई सवाल उठाए गए। या यू कहे की संदीप को मीडिया ने लोगो की नजरो में गुनेहगार ही साबित कर दिया था। उन्हें इस बीच काफी कुछ सहना पड़ा लेकिन अब वो खुल कर सामने आए है। संदीप ने पहले ही उन पर लगाए गए सभी गलत इल्जामो पर सबूत के साथ अपनी सफाई दे दी थी। अब उन्होंने अपना अगला कदम लिया है। अब संदीप सिंह ने रिपब्लिक टीवी को मान-हानि का नोटिस भेजा है। नोटिस में 200 करोड़ की मान-हानि का दावा किया गया है। संदीप सिंह ने नोटिस इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। नोटिस के साथ संदीप ने लिखा- ये पेबैक टाइम है। संदीप सिंह की ओर से एडवोकेट राजेश कुमार द्वारा भेजे गये लीगल नोटिस में कहा गया है कि चौनल द्वारा संदीप सिंह के खघ्लिाफ आपराधिक इरादे से मान-हानि करने वाली खघ्बरें दिखाई गई थीं, जबकि सुशांत सिंह राजपूत और संदीप स्ट्रगल के दिनों से एक-दूसरे को जानते थे।  टीवी बहसों, कार्यक्रमों और सोशल मीडिया में संदीप को बिना किसी सबूत के लगभग हर रोज शामिल करके सीबीआई और मुंबई पुलिस द्वारा की जा रही जांचों को बाधित करने की कोशिश की गई। नोटिस में 3 अगस्त से 13 सितम्बर के बीच प्रसारित हुए अलग- अलग कार्यक्रमों का हवाला देते हुए संदीप सिंह पर आपत्तिजनक खघ्बरें दिखाने का आरोप लगाया गया है। नोटिस में संदीप का नाम दिशा सालियान केस से गलत तरीके से जोड़ने का भी आरोप चौनल पर लगाया गया है। साथ ही, चौनल पर दिखाये गये सभी कार्यक्रमों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट की गई खघ्बरों को हटाने की मांग की गई है। नोटिस में चौनल से लिखित और वीडियो के जरिए बिना शर्त माफी मांगने को कहा गया है। साथ ही सार्वजनिक तौर पर मान-हानि करने के लिए 200 करोड़ मुआवजे की मांग भी की गई है।