शाहरुख, सलमान समेत 38 प्रोडक्शन हाउस और संस्थाओं ने एकजुट होकर इन 2 चौनलों पर किया मुकदमा



बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की डेथ के बाद से मीडिया में बॉलीवुड की इमेज काफी खराब हो गई है। कभी बॉलीवुड पर नेपोटिस्म का इलजाम लगा तो कभी ड्रग्स का मुद्दा सामने आया। इन सब चीजो के बीच बॉलीवुड पूरी तरह बदनाम हो गया। लम्बे समय से सुशांत के फैन्स भी बॉलीवुड इंडस्ट्री पर लगातार नेगेटिव कमैंट्स की बरसात कर रहे है। लेकिन बॉलीवुड से जुड़े लोगो का मानना है की उन्हे उकसाया गया है। मीडिया ने जो उन्हें दिखाया उसकी वजह से वो इतने भड़के हुए है। कुछ ऐसे मीडिया हाउस हैं जिन्होंने बॉलीवुड की छवि खराब करने की कोशिश की है और बॉलीवुड इंडस्ट्री के रेफ्रेंस में अपशब्द और नीची भाषा का इस्तेमाल किया है। जिसके बाद अब पूरा बॉलीवुड एक होता नजर आ रहा है। अब 34 प्रोडक्शन हाउसेज और 4 संस्थानो ने बॉलीवुड की छवि खराब करने के लिए 2 मीडिया हाउस को निशाने पर लिया है और उनके खिलाफ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। संस्था समेत कई प्रोडक्शन हाउसेज का ऐसा मानना है कि सुशांत सिंह राजपूत केस की कवरेज के दौरान कुछ मीडिया हाउसेज ने बॉलीवुड को डर्ट, फिल्थ, मैला, ड्रगीज कहा गया। इसके अलावा बॉलीवुड का वर्णन करते हुए कुछ आपत्तिजनक वाक्यों का भी इस्तेमाल किया गया। याचिका में मीडिया हाउस के कुछ नामों का जिक्र है जिनके खिलाफ एक्शन लेने की बात की गई है। इसके अलावा ये भी कहा गया है कि इन अपशब्दों और आपत्तिजनक वाक्यों को चौनल से हटाया जाए। इस वाद दायर करने वालों में आमिर खान प्रोडक्शंस, शाह रुखखान की कम्पनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, सलमान खान फिल्म्स, करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस, एड-लैब्स फिल्म्स, अजय देवगन फिल्म्स, अनिल कपूर फिल्म एंड कम्यूनिकेशन नेटवर्क, अरबाज खान प्रोडक्शंस, आशुतोष गोवारिकर प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स, फरहान अखघ््तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट, राकेश रोशन की फिल्मक्राफ्ट प्रोडक्शंस, कबीर खान फिल्स, नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, रोहित शेट्टी पिक्चर्स, रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट, रॉय कपूर फिल्म्स, सोहेल खान प्रोडक्शंस, विनोद चोपड़ा फिल्म्स, विशाल भारद्वाज पिक्चर्स और यशराज फिल्म्स भी शामिल हैं।